The Holy Qoran with Hindi Translation
سورة الفاتحة
1. بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
अल्लाह के नाम से जो बड़ा कृपालु और अत्यन्त दयावान हैं।
2. الْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ الْعَالَمِينَ
प्रशंसा अल्लाह ही के लिए हैं जो सारे संसार का रब हैं
3. الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ
बड़ा कृपालु, अत्यन्त दयावान हैं
4. مَالِكِ يَوْمِ الدِّينِ
बदला दिए जाने के दिन का मालिक हैं
5. إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ
हम तेरी बन्दगी करते हैं और तुझी से मदद माँगते हैं
6. اهْدِنَا الصِّرَاطَ الْمُسْتَقِيمَ
हमें सीधे मार्ग पर चला
7. صِرَاطَ الَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ الْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا الضَّالِّينَ
उन लोगों के मार्ग पर जो तेरे कृपापात्र हुए, जो न प्रकोप के भागी हुए और न पथभ्रष्ट
Hindi Translation of Quran provided by फ़ारूक़ ख़ान & अहमद (Muhammad Farooq Khan and Muhammad Ahmed )